सरकार के 3 साल पूरे होने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
आज यूपी में भाजापा नेतृत्व की सरकार अपने 3 साल के कार्यकाल को पूरा करने जा रही है
यूपी के परसेप्शन को बदल कर अब हमें विकास की राह पर चलने की सफलता मिल पाई, मोदी जी के मार्गदर्शन से ये हो पाया
पटरी से उतर चुकी विकास की गति को हमने आगे बढ़ाया है
बड़ा आयोजन कुंभ का रहा, इसमे 24 करोड़ लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई,
15वा प्रवासीय का आयोजन, लोकसभा चुनाव का सकुशल सम्पन्न होना साथ ही कार्यक्रमों की लम्बी श्रृंखला रही।
Odop योजना को प्रारंभ करना हो, यूपी इन्वेस्टर समिट का कार्यक्रम , इंटरस्टेट कनेक्टिविटी का कार्यक्रम, हर जिला और तहसील को 4 लेन से जोड़ने, 7 एयरपोर्ट हैं, 11 एयरपोर्ट पर काम हो रहा, जेवर एयरपोर्ट को वैशविक स्तर पर बनाना ये सब विकास की कहानी बताता है।
पूर्वांचल एक्सप्रेसवे अपना काम पूरा चुकी है इस साल के आखिरी में खुल जायेगा, बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे अगले साल खुल जायेगा, साथ ही हम गंगा एक्सप्रेस-वे बना रहे हैं
आज उत्तरप्रदेश में हर छेत्र में काम हो रहे है।
अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति को बेहतर स्वस्थ की सुविधा देनी हो
प्रदेश के अंदर सिचाई की योजनाओं को दशकों से लंबित पड़ी हुई थी।
36 हज़ार करोड़ का किसानों का कर्ज माफ हुआ