तीन साल पूरे होने पर योगी आदित्यनाथ का भाषण

तीन साल पूरे होने पर योगी आदित्यनाथ का भाषण - 


अपने तीन वर्ष के कार्यकाल को भाजपा पूरा कर रही है।


प्रधानमंत्री का नेतृत्व हमारा संबल बनी रही 


कानून व्यवस्था की तारीफ की कहा जो पटरी से उतर गई थी उसे दुरुस्त किया।


केंद्रीय संगठन की तारीफ की। तीन वर्ष की उपलब्धियों को सबसे बेहतर बताया। और कहा देखते ही देखते उत्तर प्रदेश कीर्तिमान स्थापित किया है।


2019 में आयोजित प्रयागराज कुंभ के आयोजन की जानकारी दी, प्रवासी दिवस की जानकारी दी।


लोकसभा का सामान्य निर्वाचन , चुनाव का सम्पन्न होने को उपलब्धि में गिनाया।


68 वर्ष बाद उत्तर प्रदेश दिवस, वन डिस्टिक वन प्रोडक्ट, इन्वेस्टर सम्मिट, 21 फोकस सेक्टर पालिसी, फोर लेन कनेक्टिविटी, एअर ट्रांसपोर्ट को अपनी उपलब्धियों में गिनाया


प्रदेश में 11 एयरपोर्ट बनने का काम चल रहा है


 पूर्वांचल एक्सप्रेस वे 40 फीसदी अपना काम कर चुकी है


अगले वर्ष तक हम उसे जनता के लिए खिलेंगे


आज 75 जिलों में बिजली की आपूर्ति हो रही है



 पहके 4-5 जनपदों में बिजली की आपूर्ति हो पाती थी


आज 4 शहर मेट्रो के लिए तैयार


1 करोड़ 24 लाख से अधिक लोगो को निःशुल्क विधुत का कनेक्शन देने का कार्य 



1 लाख 67 हज़ार गांव तक विधुतीकरण का कार्य किया


प्रधानमंत्री आवास योजना, ये सब  वो योजना थी जिसे हर व्यक्ति तक पहचाना था


 प्रदेश के अंदर चाहे आयुष्मान बीमा के माध्यम से 5 लाख तक का इलाज देना रहा हो या लाइफ सुपोर्ट एम्बुलेंस का काम रहा हो  और चाहे 1947 से 2016 तक का मेडिकल कॉलेज की संख्या रही हो


अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति को बेहतर स्वस्थ की सुविधा देनी हो


प्रदेश के 3 वर्ष पूरे होने के अवसर पर मैं यह कह सकता हूं आज तक एक भी दंगा नहीं हुआ


कानून व्यवस्था के मुद्दे पर सरकार सजग हैं और हमने पुलिस की बुनियादी सुविधाओं पर भी ध्यान दिया है जिसमें 137000 से अधिक पुलिसकर्मियों को भर्ती किया नहीं था ने बनाई पुलिस लाइन बनाई फायर टेंडर बनाएं